
दिल्ली : देश के कई हिस्सों में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है। कहीं सड़कें जलमग्न हैं, तो कहीं पहाड़ दरक रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 12 अगस्त को देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।उत्तराखंड में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देहरादून और उत्तरकाशी में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी के धराली इलाके में भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में भी देरी हो रही है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।