लखनऊ :उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात 6 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें सबसे अहम नाम DIG उपेंद्र अग्रवाल का है। वे लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही टीम के प्रमुख थे। उन्होंने हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष को गिरफ्तार किया था। लखीमपुर IG रेंज लखनऊ में आता है। अब उन्हें यहां से हटाकर देवीपाटन मंडल का DIG बनाया गया है।
कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी कांड की जांच में देरी पर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी। जांच की जिम्मेदारी उपेंद्र अग्रवाल पर थी। हालांकि, अब जांच टीम का प्रमुख कौन होगा? उपेंद्र अग्रवाल ही करेंगे या नहीं इसे लेकर शासन ने स्थिति साफ नहीं की है। चर्चा ये भी है कि ये ट्रांसफर चुनाव आयोग की उस सख्ती को लेकर है कि जिसमें आयोग ने तीन साल से ज्यादा समय से एक जगह तैनात अफसरों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
- DIG से IG पद पर प्रमोट हुए 2003 बैच के राकेश सिंह को गोंडा रेंज से IG प्रयागराज बनाया गया है।
- 2003 बैच के IG कानून-व्यवस्था यूपी राजेश मोदक को IG बस्ती परिक्षेत्र में तैनाती दी गई है।
- 2002 बैच के IPS IG रेंज बस्ती से IG PAC सेंट्रल जोन, लखनऊ में तैनात किया गया है।
- उपेन्द्र कुमार अग्रवाल 2005 बैच के अफसर हैं। DIG DGP मुख्यालय से DIG देवीपाटन क्षेत्र में तैनात किया गया।
- डॉ. संजीव गुप्ता को IG अयोध्या परिक्षेत्र से IG कानून-व्यवस्था UP में तैनात किया गया।
- प्रयागराज रेंज में तैनात केपी सिंह को IG अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात किया गया है