फगवाड़ा 9 अक्टूबर (शिव कौड़ा) पंचायत चुनाव-2024 के लिए नामांकन वापसी के बाद अब सरपंची के लिए 863 और पंछी के लिए 2705 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांचाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद सरपंची व पंची के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये गये हैं. चुनाव मैदान में ढिलवां ब्लॉक में सरपंची के लिए 154 और पांची के लिए 525, कपूरथला ब्लॉक में सरपंची के लिए 228 और पांची के लिए 691, नडाला ब्लॉक में सरपंची के लिए 122 और पांची के लिए 412, फगवाड़ा ब्लॉक में सरपंची के लिए 183 और पंची के लिए 629 जबकि सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में सरपंची के लिए 176 और पंछी के लिए 448 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने कहा कि 190 सरपंच और 1872 पंच बिना प्रतिस्पर्धा के चुने गये हैं. इनमें ढिलवां ब्लॉक में 25 सरपंच और 263 पंच, कपूरथला ब्लॉक में 39 सरपंच और 421 पंच, नडाला ब्लॉक में 37 सरपंच और 322 पंच, फगवाड़ा ब्लॉक में 18 सरपंच और 287 पंच और सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में 71 सरपंच और 579 पंच शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि 15 अक्टूबर को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मचारियों की पहली रिहर्सल हो चुकी है जबकि ब्लॉक स्तर पर चुनाव कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया से भली-भांति अवगत करवाने के लिए अन्य रिहर्सल भी करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।

तस्वीर:-

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।