जालंधर : अख़बार में कईयों ने पढ़ा कि जिमखाना क्लब के बाहर एक पेड़ दीमक लगने से मर रहा है।ज्ञान सोशल मीडिया में ही घूमता रहा इतने दिन ,कई उस रास्ते से गुजरे ,कईयों ने उसे देखा।परन्तु सोच अधिकतर वही दिखी की भगतसिंह अपने नहीं पड़ोसी के घर पैदा हो।
आज 70 से अधिक की आयु के युवा श्री हरिमोहन जी का फ़ोन आया ।उन्होंने 10 बजे जिमखाना के बाहर आने को कहा।पहुँचने पर देखा कि एक्टिवा पर श्री हरियावल हरिमोहन जी पेड़ की बीमारी की दवा एवं दवा लगाने का समान लेकर बैठे थे।
उन्हें हरियावल प्रणाम किया।पानी भर कर उन्हे लाकर दिया।दवा डाली एवं हम दोनों ने मिलकर पेड़ के चारों और दवा का छिड़काव किया।पास खड़े कुछ राहगीरों को भी साथ लिया सफाई की और श्री हरिमोहन जी से वार्तालाप शुरू किया।
हरियावल प्रसन्ता हुई यह जानकर की वो हरियावल पंजाब द्वारा किए जा रहे प्रयासों से काफी प्रेरित है एवं स्वयं को इस कार्य में समर्पित करना चाहते है।
भविष्य में जालन्धर जिले में किसी पेड़ को दीमक लगा दिखे हरियावल पंजाब से समपर्क करें ।हम सभी मिलकर पंजाब को हरियावल पंजाब अवश्य बनाएंगे।
पुनीत खन्ना(संयोजक ,हरियावल पंजाब।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।