हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के इनोवेशन सैल ने डीपीआईआईटी कामर्स एवं इंडस्ट्री मंत्रालय द्वारा स्टार्टअपस के साथ आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इंटरएक्टिव सेशन में भाग लिया। यह आयोजन स्टार्ट अप इंडिया की छठी वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था। यह समारोह एक सप्ताह चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अन्तर्गत आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देश के लगभग 150 स्टार्ट अपस के साथ इंटरएक्ट किया ताकि युवाओं के कार्य को सराहा जा सके। स्टार्ट अपस के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा 6 थीमों पर अपने प्रेजेन्टेशन दी। इस अवसर पर यूनियन मिनिस्टर श्री पुरुषोत्तम रूपाला, श्री जी. कृष्ण रैड्डी, श्री पशुपति कुमार पारस, डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्री सोम प्रकाश भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए तीन मुख्य बदलावों की बात की। उन्होंने कहा कि एट्रीप्रेन्योरशिप को सरकारी प्रक्रियाओं से मुक्त करना होगा, इनोवेशन को प्रोमोट करने के लिए संस्था के तौर पर प्रणाली आरम्भ होनी चाहिए तथा अपने युवा एंट्रीप्रन्योर्स का हाथ थामना चाहिए। उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स पर भारत की पोजीशन 81वें नंबर से खिसककर 46वें पायदान पर आ गई है। 2013-14 के मुकाबले पेटेंट्स की संख्या 4000 से बढ़कर 28000, ट्रेडमाक्र्स की संख्या 70,000 से बढ़कर 2.5 लाख तथा कॉपीराइट की संख्या 4000 से बढ़कर 16000 हो गई है। उन्होंने 16 जनवरी को नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने की घोषणा की। इस सेशन में आईआईसी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया. डॉ. राखी मेहता, लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू,   लवलीन कौर,  नवनीता, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल, आशीष चड्ढा,  विधु वोहरा,  हरप्रीत, प्रोतिमा, डॉ. सिम्मी गर्ग व डॉ. जसप्रीत सहित छात्राओं ने भी भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईआईसी टीम को बधाई दी तथा उन्होंने निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।