जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय के कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन हब की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा इंग्लिश प्रोफिशिएंसी की ऑनलाइन कोचिंग के लिए डिजिटल काउन्सलिंग सेशन का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को हर अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सरकारी सेक्टर में प्लेसमेंट के लिए प्रतिभागियों को जनरल एप्टीट्यूड पेपर की तैयारी बढिय़ा करनी चाहिए तथा एचएमवी ने लड़कियों तथा लडक़ों दोनों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा देनी आरम्भ की है। वह युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना चाहते है या अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाना चाहते हैं ताकि वह टोईफल तथा आइलेट्स का पेपर दे सकें, यह कोचिंग की सुविधा उन्ही के लिए है। एचएमवी कॉम्पिटिटिव हब की इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर को सनराइज सेक्टर माना जाता है। सरकार हर कस्बे, शहर तथा गाँव में बैंकिंग की सुविधा देना चाहती है। इसलिए इस सेक्टर में नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक इंटरनेशनल भाषा जैसे इंग्लिश का ज्ञान होना जरुरी है ताकि वह अपनी इंटरव्यू पास कर सकें। रिसोर्स पर्सन शुभांकर वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के स्ट्रक्चर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा कहा कि यह कोचिंग युवाओं के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी की कोचिंग की रिसोर्स पर्सन कंवलदीप कौर ने कहा कि जो छात्र इंग्लिश बोलने से हिचकते है, इस कोचिंग के बाद उनकी इंग्लिश बोलने, पढऩे, सुनने तथा लिखने की कला में काफी सुधार होगा। इस अवसर पर इंग्लिश प्रोफिसिएंसी कोर्स की इंचार्ज  ऋतु बजाज तथा बैंकिंग एसएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग इंचार्ज  गगनदीप ने कहा कि भविष्य में करियर संवारने में यह कोचिंग मील का पत्थर साबित होगी। सेशन की मॉडरेटर डॉ. अंजना भाटिया थी। सेशन के अंत में प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।