हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की ओर से गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव के माध्यम से फैक्ट चेकिंग एंड डाटा वेरिफिकेशन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार हरियाणा के कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी विभाग के चेयरमैन प्रो. उमेश आर्या थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि कोरोना महामारी के समय में तथ्यों को आगे भेजने से पहले वेरीफाई करना बहुत आवश्यक है। संसार इस समय इनफार्मेशन की महामारी से भी लड़ रहा है। इसलिए तथ्यों को क्रॉस चेक करना समय की मांग है। वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर तथा विभागाध्यक्षा  रमा शर्मा ने उनका स्वागत किया तथा वर्कशॉप का कांसेप्ट नोट पढ़ा। प्रो. उमेश आर्या ने प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से हम तथ्यों को चेक कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमें हर प्रकार की जानकारी के प्रति जागरूक होना होगा विशेषकर जो जानकारी हम महामारी के दौर में प्राप्त कर रहे है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के उदाहरण भी दिए। वर्कशॉप को फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया था, जिसकी पहुंच 700 प्रतिभागियों तक थी। प्रतिभागियों ने प्रो. आर्या से प्रश्न भी पूछे।  रमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। वर्कशॉप के मॉडरेटर की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया ने बखूबी निभाई।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।