सम्पूर्ण राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित संस्था
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर ने तृतीय नैक भ्रमण
में राष्ट्रव्यापी उच्चतम स्कोर ए++, 3.65 अंक प्राप्त कर न
सिर्फ सम्मान हासिल किया बल्कि समस्त राष्ट्र में उच्चतम अंक
प्राप्त करने का सम्मान हासिल किया। इस अवसर पर
मुख्यातिथि स्वरूप उप प्रधान डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति एवं लोकल
मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन, जस्टिस (रिटा.) एन.के.
सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद, सचिव डीएवी प्रबन्धकत्र्री
समिति अरविन्द्र घई धर्मपत्नी रश्मि घई एवं श्र अजय गोस्वामी
सचिव, डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति उपस्थित रहे। उनके साथ ही
लोकल मैनेजिंग कमेटी से इरविन खन्ना, वाई.के.
सूद, सुरेन्द्र सेठ, अशोक परुथी, कुन्दनलाल
अग्रवाल, डॉ. सुषमा चावला, एस.पी. सहदेव, डॉ. पवन
गुप्ता एवं प्राचार्या अनूप वत्स, प्रिंसिपल किरण,
प्रिंसिपल डॉ. एकता खोसला, डॉ. राजीव दयोल, एमएलए
सुशील रिंकू, कौंसलर श्री हरजिंदर सिंह लाडा
उपस्थित रहे। एचएमवी एलूमनी संगठन से श्रीमती सरविंदर
कौर, सुश्री रमनप्रीत कौर, किरनप्रीत कौर धामी, डॉ.
सरला भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर
प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में
सर्वप्रथम डी.ए.वी. मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष पदमश्री डॉ.
पूनम सूरी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके
मार्गदर्शन अधीन एच.एम.वी. संस्था इस गौरव को प्राप्त करने में
सक्षम हो सकी। उन्होंने कहा कि आज एच.एम.वी. संस्था को
पूरे भारत वर्ष में उच्चतम अंक प्राप्त करने का, नैक के
तृतीय सर्कल में जाने एवं अपनी सकारात्मकता, उर्जा एवं
कर्मठता का प्रमाण स्थापित करने का मान प्राप्त हुआ
है। उन्होंने बताया कि नैक रिपोर्ट में संस्था को मूल्य
एवं संस्कार पूर्ण संस्था एवं प्रशासनिक, स्पोटर्स, संस्कृति
क्षेत्रों में उच्चतम होने, पूर्ण रिसोर्सफुल सपोर्ट
मैनेजमेंट हेतु पूर्ण भारतवर्ष में उच्चतम स्कोर प्राप्त
करने का गौरव प्रदान किया है। प्राचार्या जी ने
परमपिता परमात्मा के प्रति नतमस्तक हो समस्त लोकल मैनेजिंग
कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि निश्चय ही
हम इस स्थिति को बनाए रखेंगे एवं अपने अग्रणीय लक्ष्य की ओर
अग्रसर रहेंगे। एच.एम.वी. संस्था सदैव सर्वश्रेष्ठता को
प्राप्त कर नव मील पत्थर स्थापित करेगी ताकि डीएवी को,
आर्य समाज को इस संस्था पर सदैव मान रहे। जस्टिस
(रिटा.) श्री एन.के. सूद (चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी)
जी ने अपने वक्तव्य में संस्था को इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हेतु
बधाई दी एवं कहा कि एच.एम.वी.संस्था वास्तव में पूर्ण
राष्ट्र में अग्रणीय संस्था है। उन्होंने संस्था के उज्ज्वल
भविष्य की कामना की। सचिव डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी
अरविन्द घई एवं अजय गोस्वामी जी ने भी संस्था को
हार्दिक बधाई दी। एम.एल.ए. सुशील रिंकू जी ने भी
संस्था को नव मुकाम हासिल करने का शुभाशीष दिया। इस
अवसर पर आनन्दवर्धक कायक्रम में लोक साज, लोक नृत्य गिद्दा,
क्लास्किल डांस, कोरियोग्राफी एवं डॉ. सन्तोष खन्ना
(विभागाध्यक्ष संगीत विभाग) द्वारा सितार वादन प्रस्तुत कर
वातावरण को आनन्दमय बनाया गया। मंच संचालन डॉ.
अंजना भाटिया जी द्वारा किया गया। प्राचार्या डॉ.
अजय सरीन जी ने विशिष्ट रूप से आई.क्यू.ए.सी.
कोआर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर, प्राचार्या डॉ.
एकता खोसला को सम्मानित किया। उन्होने समस्त टीचिंग, नॉन
टीचिंग, स्पोर्टिंग स्टाफ, टैक्निकल स्टाफ के सहयोग
हेतु आभार व्यक्त किया।