हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की यूथ
रेड क्रास सोसाइटी की ओर से ब्रैस्ट कैंसर के
प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार का
आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि पटेल अस्पताल
की रेडिएशन ऑनकालिजी विभागाध्यक्षा डॉ.
शिखा चावला उपस्थित थी। प्राचार्या प्रो. डॉ.
अजय सरीन और रेसिडेंट स्कालर्स
कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल व रेड
क्रास सोसाइटी इंचार्ज दीपशिखा ने उनका
स्वागत किया। डॉ. शिखा चावला ने ब्रैस्ट कैंसर
के शुरूआती लक्ष्णों के बारे में चर्चा की।
उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर के इलाज की नवीनतम
तकनीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा
कि सही इलाज से ब्रैस्ट कैंसर को फैलने से रोका
जा सकता है। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष की आयु के
बाद महिलाओं को नियमित रूप से मैमोग्राम करवाते
रहना चाहिए। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं
के चलते उनसे प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर डॉ.
सिम्मी गर्ग, डॉ. वंदना ठाकुर, सुश्री निशिता व
सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।