हंसराज महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीयइमयूनोलॉजी डे के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में वेबिनार काआयोजन किया गया जिसका विषय कोविड-19 इयूनरिस्पांस तथा कपयूटेशनल रिसोर्स था। इस वेबिनारमें इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफारमेशनटेकनालोजी, नई दिल्ली के कम्प्यूटेशनल बायोलॉजीविभाग के अध्यक्ष प्रो. जे.पी.एस. राघव तथा सिनर्जी लैब्सजालंधर की डायरेक्टर डॉ. दीक्षा (एमडीपैथालॉजी) उपस्थित थे। जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सीमामरवाहा ने वेबिनार का कंसेप्ट नोट पढ़ा।कार्यकारी प्राचार्या तथा डीन अकादमिक डॉ.कंवलदीप कौर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागतकिया। प्रो. राघव ने वैक्सीन के बेसिक, उनके प्रकार,
कोविड-19 के मद्देनजर इम्यून रिस्पांस तथा वैक्सीन की खोजपर चर्चा की। उन्होंने इयून सिस्टम की मल्टीपल लेयर्सके बारे में बेहतरीन तरीके से समझाया। अपनेव्यायान के अंत में उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों केजवाब भी दिए। डॉ. दीक्षा चौधरी ने सार्स कोव-2 केआरंभ, बनावट व प्रणाली पर चर्चा की। उन्होंनेविभिन्न कंपनियों द्वारा बनाई गई कोविड-19 की विभिन्नवैक्सीन पर चर्चा की। उन्होंने सभी को वैक्सीन लगवाने केलिए प्रेरित भी किया। डॉ. नीलम शर्मा, कैमिस्ट्रीविभागध्यक्षा ने सभी का धन्यवाद किया। इस वेबिनार काआयोजन जूलॉजी व बायोइन्फारमैटिक्स विभागोंद्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वेबिनार का संचालनडॉ. हरप्रीत सिंह, अध्यक्ष बायोइन्फारमैटिक्स नेकिया। वेबिनार के आयोजन में  पूर्णिमा शर्मातथा  रवि कुमार की भूमिका प्रमुख रही। टेक्नीकलटीम में आशीष चड्ढा ऋषभ धीर और विधु वोहरा मौजूद थे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।