हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस एवं आई.टी. की ओर से इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में वेब डिवेलपमेंट यूजिंग एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्ट, प्रोग्रामिंग यूजिंग सी/सी++ तथा आफिस आटोमेशन यूजिंग एमएस वर्ड शामिल थे। लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वैब डिवेलपमेंट प्रतियोगिता में बीसीए सेमेस्टर-5 की भव्या, महक व सुरभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्रामिंग यूजिंग सी/सी++ प्रतियोगिता में कनिष्का व टिया ने प्रथम पुरस्कार जीता। आफिस आटोमेशन में हीतिका अरोड़ा व नवीना शर्मा प्रथम रहीं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को टेक्निकल व प्रोफेशनल स्किल्स का संचार होता है। इस आयोजन के इंचार्ज विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. अनिल भसीन थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकगण की भूमिका श्री गुल्लागांग, श्री गुरमीत सिंह, श्री जगजीत भाटिया, डॉ. रविंदर जिंदल, सुश्री सोनिया महेंद्रू व श्री प्रदीप मेहता ने निभाई। फैकल्टी सदस्य श्रीमती संगीता भंडारी व डॉ. उर्वशी भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।