जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर परिसर में
कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के सदैव
प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन ‘जो नाश करे वह नशा विषयक
विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. यूनिट के
सहयोग से आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
एवं उसकी अवैध तस्करी के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। जिसमें प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन
जी ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा करना एक
मनोवैज्ञानिक रोग है जो मन, मस्तिष्क, बुद्धि एवं अन्त:करण,
शरीर व स्वास्थ्य को बिगाड़ता है। आर्य समाज सदैव एक
नशा मुक्त भारत का निर्माण करने में सहायक रहा है।
उन्होंने छात्राओं को अपनी सभ्यता व संस्कृति से ज्ञान
प्राप्त कर नशे जैसी बीमारी से समाज को मुक्त करवाने में
पूर्ण सहयोग देने हेतु प्रेरित किया क्योंकि युवा वर्ग भविष्य
का निर्माता है। इसी उपलक्ष्य में एन.एस.एस. प्रोग्राम आफिसर
डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को
नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देना
चाहिए क्योंकि यह समय ड्रग्स से होने वाले प्रभावों के प्रति
जागृत होने का है। इसी अवसर पर उपस्थित सुश्री सोनिया-
एन.सी.सी. प्रोग्राम आफिसर ने भी छात्राओं को नशे के
प्रभावों के प्रति जागृत किया एवं स्वयं व समाज को उचित दिशा-
निर्देशन देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं
को सुचेत करने हेतु एक वीडियो भी दिखाई गई जिसका उद्देश्य
नशे के प्रभावों के प्रति छात्राओं को जागृत करना रहा।
इसी उपलक्ष्य में नशामुक्ति के प्रति समाज को जागृत करने
हेतु छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर
एन.एस.एस. यूनिट से श्रीमती पवन कुमारी, श्री विधु वोहरा एवं
एन.सी.सी. से श्रीमती सलोनी, श्रीमती पूर्णिमा एवं कमांडर
जसबीर सिंह, एडमिन आफिसर मेजर विजी, एएनओ लैफ्टिनैंट-
कीमती, थर्ड ऑफिसर सुश्री अमनदीप, जी.सी.आई. मैडम पार्वती
भी उपस्थित रहे।