हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़्ााइन विभाग की ओर से सेमेस्टर के दौरान इंटीरियर डिज़्ााइन में वैल्यू एडिड कोर्स का समापन किया गया। इस कोर्स की अवधि 30 घंटे थी। विभिन्न विषयों की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया तथा इंटीरियर डि•ााइन की कला सीखी। इससे छात्राओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन मिला तथा खाली स्थानों को खूबसूरत बनाने की कला सीखी। छात्राओं ने इंटीरियर डिज़्ााइन, इंटीरियर के विभिन्न मैटीरियल, आटोकैड सॉटवेयर तथा प्रोडक्ट डि•ााइनिंग की जानकारी हासिल की। उन्होंने कालेज के पुराने फर्नीचर को लेकर रीसाइकल करके खूबसूरत फर्नीचर तैयार किया। कोर्स कोआरडीनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। फील्ड की जानकारी देने के लिए फील्ड सर्वे भी करवाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने कोर्स कोआरडीनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता व कोर्स इंचार्ज डॉ. राखी मेहता को बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।