हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या
प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन
डिप्टी-कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें
प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी विलक्षण
प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं का विषय ‘चुनाव,
भारतीय लोकतंत्र एवं लोगÓ रहा। जिस पर निबन्ध लेखन
प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं स्किट प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय
सरीन ने इस आयोजन के कोआर्डिनेटर नीटा
मलिक, डॉ. अंजना भाटिया एवं को-कोआर्डिनेटर
डॉ. जीवन देवी को बधाई दी एवं कहा कि निश्चय ही ऐसे
आयोजन छात्राओं की प्रवृत्ति एवं समाज को जागरूक करने
में सहायक रहते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं
छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी मानसिकता को
भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने विजित छात्राओं को बधाई
दी। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कु. तरुणिका, एच.एम.वी., कु.
लवप्रीत, लायलपुर खालसा कालेज प्रथम, कु. सोनिया, एच.एम.वी.,
कु. रीतिका, एच.एम.वी. द्वितीय, योगिता, बाबा साहिब भीम राव
अम्बेदकर कालेज तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार कु.
रुपिंदर कौर, डेवियट, कु. आरती कुमारी, बाबा
साहिब भीम राव अम्बेदकर कालेज ने प्राप्त किया। भाषण
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु. जसराज, एच.एम.वी., कु.
साक्षी शर्मा, लायलपुर खालसा कालेज, द्वितीय पूनम
कुमारी, लायलपुर खालसा कालेज, दीया शर्मा,
डेवियट, तृतीय जैनिसप्रीत कौर, डेवियट एवं सांत्वना
पुरस्कार कु. सुखमनदीप कौर, एच.एम.वी. ने प्राप्त किया।
स्किट प्रतियोगिता में एच.एम.वी. की टीम विजित रही। जज की
भूमिका निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में ममता, अंग्रेजी
विभागाध्यक्षा, पवन कुमारी, हिन्दी विभाग, डॉ.
संदीप कौर, पंजाबी विभाग, भाषण प्रतियोगिता में
कुलजीत कौर, पंजाबी विभाग, प्रोतिमा मंडेर,
इतिहास विभाग एवं स्किट प्रतियोगिता में वीना
अरोड़ा, पंजाबी विभाग, काजल पुरी, कामर्स विभाग
ने निभाई। मंच संचालन लवलीन कौर ने किया।प्राचार्या