हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर के पीजी विभाग बॉटनी की ओर से ‘पंजाबबायोडायवरसिटी बोर्ड के सहयोग सेमई 20-21, 2021 को ‘प्लांटबायोडायवरसिटी एवं इन्वायरमैंटकन्सर्वेशन विषय पर ई-अंतर्राष्ट्रीयसंगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इस बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्याप्रो. डॉ अजय सरीन जी ने कहा इससंगोष्ठी का उद्देश्य प्रमुख अकादमिकवैज्ञानिकों एवं रिसर्च स्काल्रस को एक साथप्लांट बायोडायवरसिटी, वातावरणीयसंरक्षण एवं प्लांट साईंस की विभिन्न शाखाओं संबंधी विभिन्न विचार सांझा करश्रोतागणों को लाभान्वित करना रहेगा।संगोष्ठी शोधार्थियों, चिकित्सकों एवंशिक्षाविदों को प्लांट साईंस केअत्याधुनिक नवोन्मेष, ट्र्रैन्डस एवं चिंताओं केसाथ साथ विमर्श करने के लिए उचित मंच भी प्रदानकरने में सार्थक सिद्व होगी। इस संगोष्ठी मेंविख्यात वक्ता -जैसे डॉ. नीलिमा जैरथदडायरैक्टरजनरल, पुष्पा गुजराल सांईससिटी, कपूरथला करनेश शर्मा दआईएएस, कमिश्नर, नगर निगम, जालन्धर रोहित मेहरा, आईआरएस, डॉ.गुरहरमिन्दर सिंह-दप्रिंसीपल साईटिफकएडवाईजर, डायरैक्टोरेट ऑफएन्वॉयरमैंट एंड क्लाईमैंट चेन्ज एंड पंजाबबायोडायवरसिटी बोर्ड, पंजाबसरकार डॉ. संगीता राजभंडारीदत्रिभुवन यूनिर्वसिटी, नेपाल डॉ. नग्यूयनबाऊ क्यूक दरिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफबायोटैक्नॉलजी एन्वॉयरमैंट, वियत्नाम½,केनन बैन्डर दसीनियर एन्वॉयरमैंट हैल्थआफिसर, आस्ट्रेलिया, डॉ. वरिन्दरसपेहिया दएन्वॉयरमैंट हैल्थ सर्विसस को-आरडीनेटर, डॉ. जतिन्दर कौरअरोड़ा दएग्जीक्यूटिव डायरैक्टर,बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया एवं अन्य कईविद्वजन इस द्वि-दिवसीय संगोष्ठी मे अपनेमूल्यवर्धक विचार सांझा करेंगें। संगोष्ठीको-आरडीनेटरडॉ. अंजना भाटिया नेबताया कि पंजाब प्रान्त में पंजाब बबायोडायवरसिटी बोर्ड के सहयोग सेहोने वाली यह प्रथम संगोष्ठी है। उन्होंनेबताया कि फैकल्टी एवं छात्राओं कोप्रोत्साहित करने हेतु-युवा वैज्ञानिक वर्ग,उभरते विद्वान वर्ग, बडिंग वैज्ञानिक वर्ग,चार पोस्टर वर्ग, फैक्ल्टी, रिसर्च स्काल्रस,कॉलेज एवं स्कूल विद्यार्थियों को पुरस्कार वसम्मान देकर भी सम्मानित किया जाएगा। शिवरमन गौड़ आईएस रिटायर्ड,डायरैक्टर उच्च शिक्षा, डीएवी कॉलेजप्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली एवं प्राचार्या प्रो.डॉ अजय सरीन जी ने समस्त टीम कोअंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजित पर सफलताकीओर अग्रसर होने कीशुभकामनाएं दी।प्राचार्या
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।