हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर, जो कि उत्तरी
भारत की एक गौरवान्वित संस्था है एवं यू.जी.सी. की ओर से
कॉलेज आफ एक्सिलैंस की उपाधि से सम्मानित व नैक की ओर से
3.83 अंकों से अलंकृत संस्था सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास
पर ध्यान केन्द्रित रखती है। संस्था सदैव अपने प्रतिभाशाली
छात्राओं को एच.एम.वी. प्रतिभा पुरस्कार प्रदान करती है
तथा संस्था छात्राओं को अपना योग्यात्मक, शैक्षणिक प्रदर्शन
करने हेतु सदैव प्रोत्साहित करती है। एच.एम.वी. प्रतिभा
पुरस्कार अधीन स्नातक कोर्स स्तर पर 95 प्रतिशत से अधिक अंक
प्राप्ति पर टोटल फ्रीशिप (केवल कमपलसरी चार्जिस) की
व्यवस्था है। 90-94.9 प्रतिशत अंक प्राप्ति पर 10,000/-, 85-89.9
प्रतिशत अंक प्राप्ति पर 6000/- तथा 80-84.9 प्रतिशत अंक प्राप्ति
पर 4,000 की रियायत छात्राओं को प्रदान की जाती है।
विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त
करने वाली छात्राओं को भी स्कॉलरशिप प्रदान किए जाते
हैं। स्नातकोत्तर (पी.जी.) कोर्स में प्रविष्ट छात्राओं को भी
यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्ति पर कुल फीस माफी, द्वितीय
स्थान प्राप्ति पर 50 प्रतिशत रियायत एवं तृतीय स्थान प्राप्ति
पर 35 प्रतिशत रियायत प्रदान की जाती है।
यह भी वर्णन योग्य है कि आर्थिक स्तर पर असक्षमता एवं
पिता विहीन, माता-पिता विहीन छात्राओं को महात्मा आनन्द
स्वामी शिक्षित बेटी मिशन अधीन सहायता प्रदान की जाती है।
विभिन्न प्रकार से सक्षम छात्राओं को एच.एम.वी. प्रोवाईड विंग
मिशन अधीन, आर्थिक असक्षमता में महार्षि दयानन्द उन्नत बेटी
मिशन अधीन एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड में महात्मा हंसराज बेटी
पढ़ाओ मिशन अधीन विभिन्न छात्रवृतियां प्रदान कर
छात्राओं को अपने सपनों को नई उड़ान देने हेतु सहायता
प्रदान की जाती है। खिलाडिय़ों के लिए भी विशेष प्रकार से
रियायत की व्यवस्था है। सत्र 2018-19 में लगभग 85 लाख (85,26,983/-)
की छात्रवृतियां 769 छात्राओं में वितरित कर उनकी प्रतिभा
को पल्लवित व पुष्पित कर संस्था ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।