जालंधर  उत्तरी भारत की गौरवान्वित संस्था हंस राज
महिला महाविद्यालय, जालंधर, पंजाब, भारत के
इन्स्टीच्यूशन्स इनोवेशन कौंसिल की ओर से नेशनल कमीशन
फॉर वुमैन, दिल्ली के सहयोग से प्राचार्या प्रो.डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहानात्मक दिशा-
निर्देशन अधीन संस्था का संस्थापना दिवस मनाते हुए 6 से 7
अप्रैल, 2022 तक यूजी एवं पीजी छात्राओं हेतु कपैस्टी
बिल्डिंग एवं पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का
सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरूआत
परम्परानुार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान
से की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप सुश्री नवजोत
ढिल्लों, एच.एम.वी. की पूर्व छात्रा, प्रसिद्ध रेडियो जॉकी,
मीडिया व्यक्तित्व उपस्थित रही। प्राचार्या प्रो.डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा उनका प्लांटर एवं
फाईन आट्र्स विभाग द्वारा निर्मित पेंटिंग भेंट कर
अभिनंदन किया गया। प्राचार्या जी ने अपने वक्तव्य में बताया
कि पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम समारोह संस्था के
संस्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
संस्था की स्थापना समाज को नवदिशा प्रदान करने हेतु की
गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षित करना
रहा है। हमारा परम धर्म व परम कत्र्तव्य है कि हम इस
दिन अपने महापुरुषों का स्मरण कर उनके प्रति नतमस्तक
हो सके। आईक्यूएसी के निर्णय अधीन यह पूर्ण सप्ताह
संस्था का स्थापना दिवस को समर्पित है, जिस की शुरूआत आज
से इस पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम से की जा रही है,
उन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्यातिथि सुश्री नवजोत ढिल्लों का
हार्दिक अभिनंदन किया एवं छात्राओं को अपना लक्ष्य
निर्धारित कर आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया। उन्होंने
कहा कि स्वयं ज्ञाता बनें एवं अपने ज्ञान के माध्यम से न
केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अपना वर्चस्व स्थापित
करें। सुश्री नवजोत ढिल्लों मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में
सर्वप्रथम संस्था से जुड़ी अपनी स्मृतियों को सांझा किया एवं
संस्था द्वारा स्त्री शिक्षा में दिए जा रहे अपने सहयोग

हेतु प्रशंसा की। उन्होंने छात्राओं को अपने लक्ष्य
निर्धारित कर, सकारात्मक सोच के साथ सदैव जागरूकता,
वार्तालाप, आत्मविश्वास, सशक्तिकरण, सकारात्मक व्यक्तित्व
जैसे गुणों को धारण करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने स्वयं अपना परीक्षण कर आगे बढऩे हेतु
शिक्षित किया तथा सदैव अपनी असफलताओं से ज्ञान अर्जित कर
अपने जीवन की सुख-सुविधा से बाहर निकल मुश्किलों का
सामना करते हुए आगे बढऩे को कहा। समस्त प्रोग्राम तीन
सैशन में बांटा गया। प्रथम सत्र पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट
बिल्डिंग में डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन सैल, ने
विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने व्यक्तित्व के गुणों को
पहचान कर स्वयं परीक्षण कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर
होने की प्रेरणा दी। द्वितीय सत्र प्रोफैशनल कैरियर
स्किल पर रहा जिसमें रश्मि सेठी, अंग्रेजी विभाग
ने छात्राओं से वार्तालाप कर उन्हें लाभान्वित किया।
तृतीय सत्र श्री जगजीत भाटिया, प्लेसमेंट आफिसर द्वारा
डिजीटल लिटरेसी एंड इफैक्टिव यूज आफ सोशल
मीडिया विषय पर चर्चा की गई एवं छात्राओं को मीडिया
के सकारात्मक प्रयोग व डिजिटल लिटरेसी पर
जानकारी दी गई। प्रथम दिवस संंस्था के एनसीसी एवं एनएसएस
यूनिट से लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। समागम में मंच
संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर
बीनू गुप्ता, सविता महेंद्रू,  वीना
अरोड़ा,  काजल पुरी,  लवलीन, सुश्री
हरमनुपाल, लैफ्टिनैंट सोनिया महेंद्रू,  पवन
कुमारी व प्रोतिमा मंडेर उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।