हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने फ्लाई उड़ान जिंदगी की ट्रस्ट के साथ मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। यह समारोह प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नारी के सामने व्यक्तिगत व प्रोफेशनल जीवन की बहुत सी चुनौतियां हैं। यदि नारी सशक्त होगी व अपने अधिकारों व कत्र्तव्यों के प्रति सजग होगी तभी वह इन चुनौतियों का सामना कर पाने में सक्षम होगी। फ्लाई-उड़ान जिंदगी की ट्रस्ट के चेयरमैन श्री पंकज मेहता ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी। छात्राओं राजिंदर कौर, जसराज कौर, जाह्नवी, सुखमजोत कौर व सिमरन ने कविताएं पढ़ी। फ्लाई-उड़ान जिंदगी की ट्रस्ट द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज सेविका नीना चड्ढा, पहली महिला बाइक ड्राइवर कांता चौहान, समाज सेविका अमिता गुप्ता, शैलजा अग्रवाल, कुसुम शर्मा, सक्षम की जनरल सेक्रेटरी दीपिका सूद, संगीत कलाकार डॉ. कुलविंदरदीप कौर, साहित्यकार कुलजीत कौर, डीन डॉ. अंजना भाटिया, उर्वशी मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। छात्राओं में गौरी जिंदल, कीर्ति, मोनिका, गुरविंदर कौर, दीक्षा, नजमा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुलजीत कौर ने किया।