हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग कॉस्मेटोलिजी की ओर से बेसिक कलर थ्योरी एवं हेयर कट पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन तनवीर सैलून से तनवीर अहमद उपस्थित थे। उन्होंने विभिन्न हेयर कट, टूल्स, सैक्शनिंग तथा एंगल सिस्टम की जानकारी दी। छात्राओं ने हेयर कट तकनीक की जानकारी हासिल की तथा प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन ने विभाग को वर्कशाप के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती मुक्ति अरोड़ा,  अदिति व  मनप्रीत भी उपस्थित थे।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।