हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर प्रांगण में रेडियो सिटी एवं लैक्मे के सहयोग से पंजाब के प्रसिद्ध त्यौहार बैसाखी के शुभावसर पर बैसाखी मेला लोकरंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन से किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने संबोधन में सर्वजन को बैसाखी उत्सव की शुभकामनाएँ दी एवं बताया कि इस उत्सव का पंजाब में विशिष्ट महत्व है। यह उत्सव हमें भारतित्व, स्नेह एवं आपसी मेल-मिलाप का संदेश देता है। उन्होंने समस्त आयोजक टीम की इस हेतु सराहना की। समस्त कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अध्यक्ष  नवरूप एवं  रमा शर्मा एवं सह अध्यक्ष  शिफाली एवं रवि मैनी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य सदस्यों में ईशा सहगल, डायरैक्टर लैक्मे, सीमा सोनी, डायरैक्टर रेडियो सिटी, अनुपमा कलेर, एडिशनल चीफ एडमिनस्ट्रेटर, जालंधर, परवीन अबरोल, आस्था अबरोल, अरुणा अरोड़ा, एमसी. मॉडल टाऊन, सोनिया विरदी, शायना कोचर, अभिषेक शर्मा, वर्तिका मदान, अनु छिब्बर, एलिजा गुप्ता, नीरू जैरथ, अभिषेक जोशी, गगन बेदी,  श्वेता भंडारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन एफ.एम. सिटी से आर.जे. सैंडी द्वारा किया गया एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजाबी सभ्यता व संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी, किरणजीत द्वारा लोक गीत, गायक सारंग विक्की एवं मनी मान द्वारा गीत प्रस्तुतिकरण, लैक्मे अकैडमी द्वारा फैशन शो एवं गिद्दा प्रस्तुत किया गया। एच.एम.वी. की छात्राओं के द्वारा भी डॉ. प्रेम सागर, डॉ. पूजा मिन्हास,  सविता महेंद्रू एवं डॉ. मनदीप कौर के संरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भंगड़ा, गिद्दा इत्यादि प्रस्तुत किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण उत्साह एवं त्योहार के मनोभावों से सम्पूर्ण रहा। इस अवसर पर टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।