जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में 2
पंजाब गल्र्ज बटालियन द्वारा एनसीसी (नेशनल
कैडिट कोर) आर्मी विंग का दस दिवसीय सीएटीसी
कैंप का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती)
अजय सरीन जी के दिशा-निर्देश में किया गया
है, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 400
कैडेट्स ने भाग लिया है। इस कैंप में
कैडेटों को विभिन्न विषयों जैसे ड्रिल, वैपन-
ट्रेनिंग, मैप-रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा,
साहसिक कार्यों, स्व-सुरक्षा, मिलिट्री हिस्ट्री,
शारीरिक शिक्षा, फील्ड क्राफ्ट, बैटल
क्राफ्ट इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जसबीर सिंह ने अपने
अध्यक्षीय भाषण में प्रशिक्षण अनुशासन, कैंप
के उद्देश्य व कैडेट्स की दिनचर्या संबंधी
बातचीत की। कैंप में जीसीआई संदीप ने एनसीसी के
उद्देश्य, इसकी संरचना आदि विषयों संबंधी
जानकारी दी। कैंप के बीएचएम जयप्रकाश ने भी
एनसीसी की वेबसाइट की जानकारी प्रदान की।
कैंप में विभिन्न खेलों जैसे वालीबॉल, रस्साकशी
व विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे एकल गायन,

समूह गायन, नृत्य प्रतियोगिता, शैक्षणिक गतिविधियों
जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन राइटिंग,
पोस्टर मेकिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इस
अवसर पर इंचार्ज एनसीसी श्रीमती सलोनी शर्मा
और सीटीओ सुश्री सोनिया महेंद्रू भी उपस्थित
रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।