हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पखवाड़ा उत्सव आनन्दोत्सव का शानदार शुभारभ किया गया। यह आयोजन नैशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए जाने वाले इस उत्सव से पूरे संस्थान के परिसर में केयरिंग व करुणा की भावना का संचार हो गया। इस पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दयालुता, सामाजिक जिमेदारी व संयुक्त भलाई की भावना का प्रसार होगा। इस शुभ अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि स्थापना पखवाड़ा न केवल हमारे गरिमामई इतिहास को दर्शाता है बल्कि इससे सही मायने में समाज की उन्नति के प्रति हमारी सच्ची खुशी झलकती है। इस अवसर पर सीनियर फैकल्टी सदस्य डॉ. नवरूप, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. वीना अरोड़ा, डॉ. सलोनी शर्मा, डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा व सभी फैकल्टी इंचार्ज उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. सरीन ने डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग श्री शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद व सभी टीचिंग व नॉन-टीचिंग सदस्यों को स्थापना दिवस पखवाड़े की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस समारोह में एचएमवी के शिक्षा के प्रति समर्पण की गाथा भी प्रस्तुत की जाएगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।