पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट द्वारा डीएवी मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली द्वारा एचएमवी कॉलेज को स्वायत्त (ऑटोनोमस) संस्थान बनाए जाने के प्रयासों के खिलाफ शिक्षकों में रोष पाया जा रहा है। इसी रोष प्रदर्शन के चलते पिछले कई दिनों से शिक्षक काले बैज लगाकर दो घंटे का धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह उल्लेखनीय है कि डीएवी कॉलेज प्रबंधन की ओर से लंबे समय से शिक्षकों की जायज और वाजिब मांगों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इन मांगों में CAS प्रमोशन का मुद्दा, 1925 पोस्टों के तहत काम कर रहे शिक्षकों के लिए कुल वेतन पर CPF की कटौती, सातवां वेतन आयोग लागू करना, बकाया एरियर की राशि जारी करना, कुछ कॉलेजों में वेतन में हो रही देरी आदि शामिल हैं।

एचएमवी कॉलेज को स्वायत्त संस्था बनाने के प्रयासों के विरोध में एचएमवी यूनिट के सभी सदस्य (PCCCTU) द्वारा जालंधर और होशियारपुर जिले के सभी डीएवी कॉलेजों ने ज़िला प्रधान डॉ. तजिंदर विरली और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के एरिया सेक्रेटरी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा की अगुवाई में आज दिनांक 25 अप्रैल को कैंडल मार्च के रूप में रोष रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में टीचर्स यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।

पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के डीएवी कॉलेजों के कोऑर्डिनेटर डॉ. बी.बी. यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह समय की त्रासदी है कि देश में किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए जानी जाने वाली डीएवी मैनेजमेंट कमेटी आज शिक्षा प्रणाली को निजी मुनाफे पर आधारित बनाने के लिए अड़ी हुई है।

उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में निजीकरण की प्रवृत्ति जोर पकड़ रही है। इस दौर में डीएवी संस्थाओं का प्रबंधन भी अपनी पुरानी गुणवत्ता वाली परंपराओं को दरकिनार करते हुए छात्रों और शिक्षकों को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों की ओर कदम बढ़ा रहा है।

उन्होंने डीएवी कॉलेजों से जुड़े प्रत्येक छात्र और शिक्षक को डीएवी संस्थाओं की विरासत को बचाने के लिए इस ऐतिहासिक संघर्ष में अपना बनता योगदान देने का संदेश देते हुए कहा कि हमारे समाज के गरीब और होनहार युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा वाजिब दरों पर उपलब्ध करवाने और इन संस्थाओं में शोध और शिक्षण का स्तर ऊँचा उठाने के लिए शिक्षकों को बेहतर वेतनमान और सुविधाएं देने की सख्त आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि PCCCTU हमेशा अपने सभी शिक्षकों के हितों की रक्षा करती आई है और शिक्षकों के वेतन में किसी भी प्रकार के भेदभाव के सख्त खिलाफ है।

उन्होंने यह भी बताया कि 29 अप्रैल को पंजाब के 136 एडेड कॉलेजों के शिक्षक डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट की शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में दिल्ली कूच करेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।