हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.ए.
सेमेस्टर-2 (म्यूजिक वोकल) की छात्राओं ने
यूनिवर्सिटी में पहला, पांचवां, सातवां तथा 13वां
स्थान हासिल करके संस्था का नाम रौशन किया है।
कु. हनु ने 392/400 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में
पहला स्थान, कु. आंचल शर्मा ने 389 अंकों से तृतीय
स्थान, कु. रंजन ने 387 अंकों से पांचवां स्थान, कु.
हरप्रीत कौर ने 384 अंकों से सातवां स्थान तथा कुमारी
अनुष्का ने 375 अंकों से 13वां स्थान हासिल किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने
छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर और अन्य
विभागीय सदस्यों को बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।