हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बी.कॉम
सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के
परीक्षा परिणाम में पहली 20 पोजीशन में से 17 पोजीशन पर
कब्जा करके कालेज का नाम रोशन किया है। नम्रता ने 280/350
अंक लेकर द्वितीय स्थान, अमीषा ने 279/350 अंक लेकर तीसरा स्थान,
कोमलप्रीत कौर ने 276/350 अंक लेकर चौथा स्थान, पूजा ने 275/350
अंक लेकर पांचवां स्थान, करीना बब्बर ने 274/350 अंक लेकर
छठा स्थान, श्वेता ने 271/350 अंक लेकर आठवां स्थान, किरन
ने 270/350 अंक लेकर नौवां स्थान, विन्नी और निष्ठा ने 269/350
अंक लेकर दसवां स्थान, प्रीति व सुमनप्रीत कौर ने 268/350 अंक
लेकर 11वां स्थान, युक्ति धीमान, रिया व सिम्मी अग्रवाल ने 267/350
अंक लेकर 12वां स्थान, रिद्धि चावला ने 266/350 अंक लेकर 13वां
स्थान, सिमरनजीत कौर ने 265/350 अंक लेकर 14वां स्थान प्राप्त
किया, ईशिका खुराना ने 263/350 अंक लेकर 16वां स्थान,
राधिका वर्मा, आशिमा शर्मा, गुरनीत कौर ने 262/350 अंक
लेकर 17वां स्थान, श्वेता ने 261/350 अंक से 18वां स्थान, शिवानी ने
260/350 अंक से 19वां स्थान और शिवानी ने 259/350 अंक से 20वां
स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी
ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा डॉ. कंवलदीप कौर को बधाई दी
तथा कहा कि छात्राओं ने ऐतिहासिक जीत हासिल करके कालेज
का नाम रोशन किया है।