जालंधर (नितिन कौड़ा ) :हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वोकेशनल (वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ रहीं। मनलीन कौर ने 400 में से 370 अंक प्राप्त कर प्रथम, तमन्ना ने 361 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा नेहा जस्सल ने 357 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुश्री सोनाली बेरी व सुश्री हिना धीर भी उपस्थित थी।