हंसराज महिला महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट द्वारा 2 पंजाब (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी जालंधर के तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडमिन आफिसर मेजर अमनप्रीत कौर सहित 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन के एनसीसी स्टाफ तथा विभिन्न संस्थाओं से आए 75 कैडेट्स ने कालेज के अंदर व बाहरी सीमा पर लगभग 100 पौधे लगाए। मेजर अमनप्रीत कौर ने कैडेट्स को पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूक किया तथा कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी नागरिकों की जिमेदारी है। प्रत्येक कैडेट को घर में भी एक पौधा लगाने व उसकी देखरेख करने की प्रेरणा दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एनसीसी यूनिट के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी ने सदैव ही ग्रीन पहल को प्राथमिकता दी है तथा छात्राओं को भी से नो टू यू•ा ऑफ प्लास्टिक के प्रति प्रेरित किया है। इस अवसर पर आर्मी विंग की एएनओ लेिटनेंट सोनिया महेन्द्रू भी उपस्थित थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।