जालंधर : एच.एम.वी. कॉलजिएट सी.सेक. स्कूल हंसराज महिला
महाविद्यालय परिसर में स्थापित है। प्राचार्य प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहानात्मक दिशा-निर्देशन
अधीन छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता सम्पन्न मूल्यपरक
शिक्षा प्रदान करने हेतु संस्था सदैव तत्पर है। संस्था
विभिन्न विभागों में विभिन्न कोर्स-मैडिकल, नॉन मैडिकल,
कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटी उपलब्ध करवाती है। विस्तृत एवं संतुलित
पाठ्यक्रम छात्राओं को उचित दिशा प्रदान कर उनके
लक्ष्य को निर्धारित करता है एवं उसकी गुणवत्ता को उजागर
कर व उत्साहित कर वह समाज को एक चमत्कार रत्न के रूप में
प्रदान किया जाता है। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय
सरीन जी ने कहा कि स्कूल विभिन्न स्तरीय छात्रवृतियां एवं
कन्सैशन देकर छात्राओं को सहायता प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायता सहित हाईटैक सुविधाएं
छात्राओं को स्कूल की ओर से दी जाती है। छात्र उचित रूप
से स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी, ए.सी. कम्प्यूटर लैब,
लैंगुएंज लैब, होम साइंस लैब, फाईन आट्र्स स्टूडियो,
अकाऊंट लैब, साईंस लैब में अपनी रूचि व योग्यतानुसार
उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। स्कूल कोआर्डिनेटर
श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने भी जानकारी देते हुए बताया कि
साइंसटिफिक टैम्परामैंट एवं इनोवेशन हब की सुविधा
उपलब्ध है। जहां छात्र स्वयं एवं ट्रेनिंग के अन्तर्गत साइंस
की आधारभूत अवधारणताओं के विषय में ज्ञान प्राप्त करने
की वास्तविक रुचि पैदा कर उन्हें अपने सपनों को साकार
कर अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इसके
अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अभिभावक व अध्यापकों के मध्य
छात्र की प्रस्तुति को जानने हेतु मीटिंग का आयोजन भी किया
जाता है। इंटर स्कूल, स्टेट एवं नैशनल स्तर पर विभिन्न
प्रकार के स्पोटर्स इवैंट छात्राओं का शारीरिक
विकास करते हैं। बृहत स्तर पर छात्राओं का चयन
अव्यावसायिक, स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की
मैरिट के आधार पर स्थानन होता है. स्कूल हैड गर्ल
धरीति ने फैकल्टी की प्रतिबद्धता एवं निष्ठा की सराहना की।
उसने नव-अगांतुक दसवीं पास छात्राओं को अपने सर्वांगीण
विकास हेतु एच.एम.वी. कॉलजिएट स्कूल में विकास कर विश्व
स्तरीय छात्राओं का निर्माण करना है। संस्था सदैव अपने
छात्राओं को अपनी सम्यता व संस्कृति की परिपाटी पर
रहकर बेहतर कल देने के लिए वचनबद्ध है।