जालंधर : थोड़ी सी मेहनत करके भी हम शानदार सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह कथन सच कर दिखाया है एचएमचवी कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वेटलिफ्टर सहज ने जिसे आसाम में होने वाली खेलो इंडिया यूथ 2020 गेम्स के लिए चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्टस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ताकि भारत एक बेहतरीन खेल प्रधान देश के रूप में उभर कर सामने आए। सहज स्कूल नेशनल गेम्स में भी भाग ले चुकी है तथा स्कूल राज्य स्तर पर सिल्वर मैडल तथा स्कूल जिला स्तर पर गोल्ड मैडल जीत चुकी है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सहज को बधाई दी। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने भी सहज की प्रशंसा की तथा कहा कि स्कूल में अधिक से अधिक छात्राओं को खेलों में शामिल करने के लिए जोर दिया जाता है तथा छात्राओं को बेहतरीन कोच द्वारा ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।