
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में पीजी विभाग साइकोलॉजी की फ्रायेडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएचएस अस्पताल के क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल मदान, एमएएपी, एमबीए, एम.फिल, पीएचडी, यूजीसी-नेट, क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट उपस्थित थे। वह •ोन ट्री के को-फाउंडर तथा केयर फॉर आटि•म फाउंडेशन जालंधर के ऑपरेशनल हैड भी हैं। विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. अतुल मदान ने छात्राओं को इंटरएक्टिव सैशन में शामिल किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक थेरेपिस्ट हमारे और क्लाइंट के बीच में पुल का काम करता हैै। उन्होंने एक प्रभावी काउंसलर की विशेषताएं व गुण भी बताए। उन्होंने बेहतर ज्ञान के लिए छात्राओं से रोल प्ले भी करवाया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने साइकोलॉजी विभाग की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी।