हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर को एक उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार अधीन महात्मा गांधी स्वच्छता योजना ग्रामीण परिषद की ओर से स्वच्छता कार्य योजना संस्थान के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। एच.एम.वी. जालन्धर की कोविड-19 तहत स्वच्छता हेतु कार्य समूहों के गठन, कचरा प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन एवं इसके साथ ही वातावरण की पर्यवेक्षण सम्बन्धी किए जा रहे निरन्तर प्रयत्नों हेतु भी सराहना की गई। संस्था को यह प्रयत्न संकाय (फैकल्टी), स्टूडेंट्स एवं समाज के मन में बिठाने, स्वच्छता और उसकी कमी सम्बन्धी किए अभ्यासों, संसाधनों के पुन: प्रयोग इत्यादि के लिए भी सराहा एवं प्रोत्साहित किया गया।कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने स्टाफ के सदस्यों एवं छात्राओं को उनके इन अनथक प्रयासों हेतु बधाई दी एवं पदमश्री डॉ. पूनम सूरी (प्रधान डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली) का उनके आशीष एवं प्रोत्साहन हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने अग्रिम कहा कि एच.एम.वी. ने वैमीकम्पोस्टिंग यूनिट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, पेपर रिसाईक्लिंग यूनिट, सोलर पैनलस एवं भस्मक (क्रीमोटोरिअम) संस्था में ही उपलब्ध है, जो कालेज परिसर के जीवन में स्थिरता को बनाए रखने में सहायक है। संस्था के कैम्पस में वनस्पति और जीव सहित विभिन्न स्वदेशी पौधे एवं समृद्ध जैव विविधता प्रफुल्लित हो रही है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।