प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्त्वावधान में हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। एचएमवी की विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, प्रस्ताव लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताएं शामिल थी। बतौर मुयातिथि जालंधर के सहायक कमिश्नर आई.ए.एस. श्री सुनील फोगाट उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. सरीन, नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। इंटरएक्टिव सैशन में मुयातिथि ने छात्राओं से बातचीत की तथा सिविल सर्विस का अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने छात्राओं को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं का समानपूर्वक पालन करना चाहिए जिन्होंने युवा शक्ति को पहचाना। इस अवसर पर नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से प्राचार्या डॉ. को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या का अवार्ड देकर समानित किया गया। डॉ. अंजना भाटिया को बेस्ट नोडल आफिसर तथा डॉ. उर्वशी मिश्रा को इवैंट कोआर्डिनेटर के तौर पर समानित किया गया। छात्राओं दिलप्रीत कौर, क्रिस सोंधी, सुशीला गुप्ता, न•म जाफरी, कमलप्रीत कौर, साक्षी वैद्य, खुशी, भव्या, अलीशा, दीक्षा व निधि को भी अपने बेहतरीन काम के लिए समानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के कार्यक्रम 30 दिन फिटनैस चैलेंज तथा आईकेएस का पोस्टर भी रिली•ा किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योगा सैशन का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में सुखलीन प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, तनु कुमारी व राधा तृतीय रहे। स्लोगन राइटिंग में मेघा प्रथम, तनु द्वितीय व जीनत तृतीय रहे। प्रस्ताव लेखन में ओनम प्रथम, सिमरन द्वितीय व अलीशा व खुशी तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने ही निभाई। परिषद की ओर से प्राचार्या डॉ. सरीन व मुयातिथि श्री सुनील फोगाट को लोहड़ी का हाथ से बना कार्ड भी प्रस्तुत किया गया। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ श्री सामर्थ शर्मा ने प्राचार्या डॉ. सरीन, नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर श्री जगजीत भाटिया, डॉ. काजल पुरी, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, श्रीमती पूर्णिमा, डॉ. जीवन देवी, श्रीमती नवनीता, डॉ. दीपाली व सुश्री हरमनु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।