हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कयूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन ने पीजी बॉटनी विभाग की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतिभागियों को उनके चुने हुए किसी भी विषय पर फोटो क्लिक करके दो फोटो देने के लिए कहा गया। आटर््स, जर्नलिज्म, बॉटनी, कामर्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल स्ट्रीस की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पीजी विभाग मल्टीमीडिया के अध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में सीमा ने प्रथम, अंजनी ने द्वितीय, प्रियंका कश्यप ने तृतीय पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं एवं दोनों विभागों को बधाई दी। इस अवसर पर मॉस कयूनिकेशन विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा, बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया, इंचार्ज डी.डी. पंत बोटानिकल सोसाइटी डॉ. रमनदीप, डॉ. श्वेता चौहान, श्रीमती ज्योति सहगल व सुश्री राधिका भी उपस्थित थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।