जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय जालन्धर परिसर में कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन विद्यार्थी परिषद की ओर से ‘अधिष्ठापन समारोह’ का आयोजन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर सर्वमंगल कामना हेतु एवं संस्था की परंपरानुसार डी.ए.वी. गान प्रस्तुत कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी का डीन विद्यार्थी परिषद श्रीमती उर्वशी मिश्रा, को-डीन श्री प्रदीप मेहता, डीन यूथ फैस्टिवल श्रीमती नवरूप कौर द्वारा प्लांटर भेंट कर किया गया। नव परम्परा को स्थापित करते हुए पूर्व यू.जी. हैड गर्ल कु. गीतांजली का भी प्लांटर भेंट कर समारोह में हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को मूल्यात्मक विचारों सहित शुभाशीष दिया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते कहा कि यह अलंकरण आपकी जिम्मेदारियां हैं जो आपको कार्य करने की क्षमता एवं सही/गलत का ज्ञान प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सदैव अहम, इष्र्या, द्वेष जैसी भावनाओं से दूर रहकर वास्तविकता को ग्रहण कर अग्रसर रहें। संस्था सदैव आपके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासगत है। उन्होंने शिखरता को प्राप्त करने एवं स्वयं के गुणों को विकसित करते हुए नम्रता का भाव बनाए रखने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को संस्था, समाज, राष्ट्र व देश में अपना सकारात्मक योगदान देने हेतु प्रेरित किया ताकि संस्था सदैव यह गौरव महसूस करे कि उसने केवल आपको शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कार प्रदान किए हैं। उन्होंने समस्त छात्राओं को शुभाशीष एवं बधाई दी। कु. गीतांजलि (पूर्व यू.जी.हैड गर्ल) ने भी छात्राओं को ‘मैं’ से ‘हम’ की ओर अग्रसर हो अपने कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कुल 322 छात्राओं को बैचिस दिए गए। कु. प्रभसिमरन कौर (एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस -तृतीय सेमेस्टर) को पी.जी. हैड गर्ल, कु. परनीत (बी.काम – पांचवां सेमेस्टर) को यू.जी. हैड गर्ल की उपाधि से अलंकृत किया गया। कुल 20 ज्वाइंट एवं असिस्टैंट हैड गर्लस चयनित की गईं। इसके अतिरिक्त 22 आफिस बेयरर, 33 टास्क फोर्स के सदस्य, 153 सोसायटी मैंबर एवं 114 विभिन्न कक्षा प्रतिनिधियों को बैचिस प्रदान किए गए। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डीन विद्यार्थी परिषद श्रीमती उर्वशी मिश्रा, को-डीन श्री प्रदीप मेहता, डा. नीतिका, श्रीमती सविता महेंद्रू, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, सुश्री हरमनुपाल, श्रीमती दीपाली के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन कु. परनीत एवं कु. मुस्कान विरदी ने किया। समागम का अंत राष्ट्रीय गान से किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।