जालंधर :हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पीजी विभाग साइकोलॉजी की फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी द्वारा क्लीनिकल इंटर्नशिप पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन नवोदित साइकोलाजिस्ट सुश्री श्रेया डोगरा व श्रीमती याशिका जैन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने उनका स्वागत किया। सुश्री श्रेया डोगरा ने क्लीनिकल साइकोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि छात्राओं को क्लीनिकल साइकोलॉजी की इंटर्नशिप पर जाना चाहिए ताकि उन्हें प्रैक्टिकल क्षेत्र का पता चल सके तथा क्लाइंट के साथ डील करना आ सके। उन्होंने कहा कि हर कोई साइकोलाजिस्ट तो बन सकता है लेकिन हर कोई अच्छा साइकोलाजिस्ट नहीं बन सकता है। श्रीमती याशिका ने क्लीनिकल साइकोलॉजी के स्कोप के बारे में बताया। उन्होंने अपने स्टार्टअप के बारे में बताया जिसका नाम टुगैदर बी डील है। उन्होने कहा कि यह ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां ऑनलाइन काउंसलिंग प्रदान की जाती है तथा वर्कशाप व डिप्लोमा कोर्स भी करवाए जाते हैं। यह आईएसओ रजिस्टर्ड फर्म है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने वर्कशाप की सराहना की तथा कहा कि आज के समय में इसका बहुत महत्व है। सुश्री दृष्टि में मंच संचालन किया। इस अवसर पर सुश्री श्रुति बिदानी व सुश्री निधि शर्मा भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।