
हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा नवोदित उद्यमियों और उनके स्टार्टअप्स की अभिव्यक्तियां विषय पर तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप पिडिलाइट के सौजन्य से आयोजित की गई थी। प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती नवदीप कौर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। वर्कशाप में विभिन्न डिजाइन संभावनाओं और प्रक्रियाओं पर बात की गई। अपने विचार को परिभाषित करने पर जोर दिया गया। वर्कशाप मुय रूप से सहानुभूति, प्रयोग और सोच पर आधारित थी। छात्राओं ने पिडिलाइट के विभिन्न मीडियम के साथ प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रोडक्ट तैयार किए। छात्राओं ने भिन्न-भिन्न टेक्सचर, सर्फेस व इफैक्ट तैयार किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने वर्कशाप की सराहना की तथा कहा कि समय की मांग के अनुसार छात्राओं को नया ज्ञान देना अति आवश्यक है। इस वर्कशाप में विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व फैकल्टी सदस्य सुश्री रीतिका, सुश्री मनिका व सुश्री रवनीत कौर भी उपस्थित थे।