जालन्धर : हंसराज महिला महाविद्यालय उत्तर भारत की एक
प्रमुख संस्था है जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी और
पिछले 93 वर्षों से कॉलेज की ओर से छात्राओं को मूल्य
आधारित व नौकरी उन्मुख उच्च शिक्षा प्रदान की जा
रही है। इस संस्था में 5000 से अधिक छात्राएं है।
कालेज को नैक द्वारा 3.83 स्कोर के साथ ए ग्रेड दिया
गया जो कि महिला कालेजों के बीच देश में उच्चतम
स्कोर है। यूजीसी ने इसे कालेज आफ एक्सीलेंस (उत्तर
भारत का पहला कालेज) के रूप में मान्यता दी है।
कालेज को हाल ही में यूजीसी द्वारा कौशल केंद्र का
स्टेटस दिया गया है। कालेज का प्लेसमेंट सैल 2000
में स्थापित किया गया। यह सैल प्रिं. प्रो. डॉ. अजय सरीन
के कुशल मार्गदर्शन में हर साल लगभग 100 छात्राओं
को रोजगार प्रदान करवा रहा है। कालेज के
प्लेसमेंट सैल ने वर्तमान सत्र के दौरान विभिन्न कैंपस
प्लेसमेंट गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया व
छात्राओं को रोजगार के विभिन्न विकल्पों के प्रति
जागरूक किया। इसके अलावा छात्राओं को पार्ट
टाईम जॉब के भी अवसर प्रदान करवाए जाते हैं ताकि
कालेज में अर्न वाइल यू लर्न प्रोग्राम के अन्तर्गत छात्राओं
को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। करिअर
कौंसलिंग सैल का यही लक्ष्य रहता है कि छात्राओं को
विभिन्न इंटरनैशनल, नैशनल कंपनियों में नौकरी
हासिल हो सके। इस साल छात्राओं का चयन टीसीएस, सैप
लैब्स, कन्सैंटरिक्स, विप्रो टैक्नालोजी, क्रिएटिव
आईडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कैंपजैमिनी,
इलैक्ट्रोवेट प्राइवेट साल्यूशन, संगम वीवर्स प्राइवेट
लिमिटेड, इन्फोसियस, आईटी सोल्यूशन, सैफायर,
काम्पैक्ट डायगनोसिस, चक दे टीवी, जारो एजुकेशन
आदि कंपनियों में चयन हुआ है। इनमें से कुछ
कंपनियों ने छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री जैसे
एम.टैक, एम.एस.एमसी.ए., बिट्स, पिलानी व अन्य विश्वविद्यालयों से
करने के लिए भी सहायता प्रदान की है। पोस्ट ग्रैजुएट
छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न
पदों के लिए चयनित किया गया है। कई छात्राओं को
विभिन्न आईलैट्स केंद्रों में भी स्थान मिला है।