हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. ) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के डांस विभाग की ओर से वल्र्ड डांस दिवस के उपलक्ष्य में डांसिंग टो विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का रेडियो सिटी के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वरूप डॉ. सुषमा चावला, मैंबर लोकल कमेटी, डॉ. प्रताप पाती विभागाध्यक्ष बायोटैक जीएनडीयू, अमृतसर, डॉ. संदीप, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस विभाग, जीएनडीयू अमृतसर, कोरियोग्राफर  गगन बेदी,  सीमा सोनी, डायरेक्टर रेडियो सिटी पंजाब-हरियाणा उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सर्व विशिष्ट अतिथियों का प्लांटर व स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया एवं अपने वक्तव्य में डांस विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा मिन्हास को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप आज के समय की आवश्यकता है ताकि हम युवा वर्ग की विलक्षणता को उभार सके। नृत्य वास्तव में हमारे तनाव को दूर कर हमें आनन्द प्रदान करता है। इसलिए भविष्य में भी इस प्रकार की वर्कशाप के आयोजन हेतु उन्होंने डांस विभाग को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भंगड़ा, क्लासिकल, लोक नाच इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक कायक्रमों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल व आनन्दित बनाया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया एवं रेडियो सिटी की ओर से आर.जे. करण, आर.जे. हिमांशु एवं सैंडी द्वारा किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में श्री आफताब (फायरिंग शूšा अकादमी) एवं टीम, टविंकल ने भंगड़ा, जूम्बा, एरोबिक्स पर वर्कशाप लगाई एवं सहभागियों की कला को अलंकृत किया।  नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर ने अपने वक्तव्य में समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया एवं डांस विभाग को बधाई दी। समस्त वर्कशाप का आयोजन  वीना अरोड़ा, डॉ. पूजा मिन्हास,  सविता महेंद्रू एवं  शिफाली कश्यप के संरक्षण में किया गया। कार्यशाला का समापन सबके द्वारा कोरियोग्राफर गगनदीप द्वारा साल्सा डांस की प्रस्तुति से सफलतापूर्वक किया गया।

 

 

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।