हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण कपीटिशन (एनएसपीसी) 2025 के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम गतिविधि का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने डॉ. नवरूप कौर डीन यूथ वैलफे्यर, डॉ. अंजना भाटिया डीन इनोवेशन एंड रिसर्च के साथ वृक्षारोपण किया। एनएसएस वालंटियर्स व एनसीसी के कैडिटों ने पौधे लगाए व वातावरण को हरा-भरा रखने का उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लिया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को धरती मां के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए प्रत्येक छात्रा को कम से कम एक पेड़ लगाने की बात की। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर श्रीमती पवन कुमारी ने बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फोरेसट एंड क्लाईमेट चेंज के अन्तर्गत आयोजित की जा रही है तथा आने वाले दिनों में पर्यावरण की रक्षा-सुरक्षा-संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लेटिनेंट सोनिया महेंद्रू, डॉ. ज्योति गोगिया, सुश्री हरमनु, डॉ. संदीप भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।