एच.एम.वी. में स्किल कोर्स की उपलब्धता
हंसराज महिला महाविद्यालय एक ऐसी उच्चतम संस्था
है जो विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स करवा रही है
जैसे – बेचुलर आफ फाइन आर्ट्स (पेंटिंग), बेचुलर
आफ डिज़ाइन (फैशन, टैक्सटाइल व इंटीरियल),
बैचुलर आफ डिज़ाइन (मल्टीमीडिया), बी.ए. स्तरीय-
म्यूज़िक, डांस, सौंन्दर्य शास्त्र इत्यादि विषय, बी.एस.सी.
फैशन डिज़ाइनिंग, बी-वॉक फैशन टैक्नालोजी,
बी.वॉक कास्मैटोलॉजी एवं वेलनेस एवं विभिन्न
डिप्लोमा प्रोग्राम – डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी, एड
ऑन कोर्स इन इंटीरियल डिज़ाइन इत्यादि।
इसके अतिरिक्त संस्था पी.जी. प्रोग्राम के अन्तर्गत – एम.एस.सी.
फैशन डिज़ाइनिंग व मर्चनडांसिंग. एम.वॉक वैब
टैक्नोलॉजी व मल्टीमीडिया, एम.ए. म्यूज़िक वोकल व
इन्स्ट्रूमैंट, पी.जी. डिप्लोमा इन गारमैंट कंस्ट्रक्शन
एवं फैशन डिज़ाइन, पी.जी. डिप्लोमा इन
कास्मोटोलॉजी एवं कम्यूनिटी कॉलेज के अन्तर्गत –
एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइनिंग इत्यादि
विभिन्न स्किल कोर्स भी करवाती है। संस्था की तरफ से
लगभग 1 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष छात्राओं को
इस हेतु प्रदान की जाती है।
भविष्य का संबंध स्किल कार्यबल से सम्बन्धित होने के तहत
कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने
अपने वक्तव्य में कहा कि स्किल कोर्स आधुनिक कार्य
रणनीतियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। देश के

विकास एवं उत्थान के लिए यह अपना विशिष्ट महत्व रखते
हैं। हमारा उद्देश्य कौशलता पर आधारित उत्तम
शिक्षा प्रदान कर भविष्य की पीढ़ी को आत्मनिर्भर
बनाना है। संस्था विभिन्न इंडस्ट्रियों के सौजन्य से
छात्राओं को प्रैक्टिकल कार्यों अधीन शिक्षा प्रदान
करवा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।