नैक द्वारा राष्ट्रव्यापी उच्चतम अंक व ए++ ग्रेड से अलंकृत हंस राज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 90वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन जी के सुयोग्य नेतृत्व में किया गया जिसके मुख्यातिथि एडीसीपी श्री सुहेल मीर, आई.पी.एस. व विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)  एन.के. सूद, उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली का स्वागत हरियाली व खुशहाली का प्रतीक प्लांटर देकर किया। इस अवसर पर 60 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर व 767 छात्राओं को स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रियां प्रदान की गईं जिसमें 707 स्नातक व 67 स्नातकोत्तर डिग्रियां थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने 96वें वर्षीय युवा संस्था एचएमवी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं शिक्षा, खेलों, सांस्कृतिक क्षेत्र, एनसीसी व एनएसएस के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह उपलब्धियों का उत्सव दिवस है तथा यह हमारे लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का विषय है कि एचएमवी ने गत वर्ष नैक के तीसरे चक्र में चार अंकों में से 3.65 अंक प्राप्त करके ए++ ग्रेड के साथ राष्ट्रव्यापी प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्रप्त किया है। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था ने 80 सर्वप्रथम, 103 द्वितीय, 99 तृतीय व 376 मैरिट स्थानों की प्राप्ति कर अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखा है। यह वर्णन योग्य है कि संस्था को कल ही मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंड्स्ट्री की ओर से पेटेेंट व डिजाइन अवेयरनेस के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। ज्ञान, वीरता व सौम्यता का संगम मुख्यातिथि सुहेल मीर ने डिग्री प्राप्त कर जीवन का नया अध्याय शुरू करने वाली छात्राओं को बधाई दी तथा उन्हें जीवन में सर्वोत्कृष्टता की प्राप्ति के लिए बड़े सपने देखने, असफलता को अपनी सफलता की चमक के लिए ईंधन बनाने, मूल्यों व सद्गुणों की रक्षा करते हुए सफलता प्राप्ति पर बल दिया। श्रोताओं ने खड़े होकर तालियों द्वारा उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यह डिग्री जहां आपकी उपलब्धियों का प्रतीक है, वहां समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भी प्रतीक है। सुप्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक तेजी संधु ने अपनी नई एलबम का गीत ‘धीÓ गीत सुना कर सबको भाव-विभोर कर दिया। नृत्य विभाग की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रदेशों की नृत्य शैलियों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सुंदर समां बांधा गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने मुख्यातिथि को ओम ध्वज व पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के नए सत्र के प्रास्पैकटस का भी विमोचन किया गया। फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह हेतु विशेष तौर पर निर्मित कला पूर्ण अंगवस्त्रों व उत्तरीय के निमाण के लिए छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा चावला, डॉ. पवन गुप्ता, एडवोकेट अशोक परुथी, मंच कलाकार रिंपी, प्रिंसिपल  राकेश शर्मा, कार्यकारी प्रिंसिपल सलिल उप्पल, एडवोकेट अशोक परुथी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके साथ कालेज के डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, सीनियर फैकल्टी मैंबर  नवरूप, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक वर्ग, सभी सुपरिटेंडेंट व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया के साथ  रितु बजाज और  गगन ने सफलतापूर्वक किया।  ममता ने समारोह के अंत में सभी का आभार प्रकटीकरण किया।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।