गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित किए गए m.a. इंग्लिश फॉर सेमेस्टर के नतीजे में एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट जालंधर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट पोजीशंस में पहले दोनों स्थानों पर कब्जा करके कॉलेज के मान को बढ़ाया कॉलेज के विद्यार्थी रिया ने 1139 /1600 अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला और पलक सैनी ने 1129/ 1600 अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी मेरिट में दूसरा स्थान हासिल करके कॉलेज के मान को बढ़ाया अंग्रेजी विभाग के मुखी सुनीत कौर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पर्सन तक प्रकट करते हुए कहा कि जब से कॉलेज में m.a. इंग्लिश का कोर्स आरंभ हुआ है तब से ही कॉलेज के विद्यार्थी मेरिट में अपनी जगह बना कर कॉलेज के मान को बढ़ा रहे हैं उन्होंने बताया कि रिया अब यहां से अपनी पढ़ाई खत्म करके इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए जा रही है और दूसरे स्थान पर रहने वाली पलक सैनी मौजूदा समय में कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर रही हैं प्रिंसिपल नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने अंग्रेजी विभाग के सकारात्मक रहनुमाई के लिए अंग्रेजी विभाग के मुखी सुनीत कौर के यतन की प्रशंसा की
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।