
एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई- समारोह का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा उपस्थित हुई। बीकॉम चतुर्थ समैस्टर की दिया आहूजा एवं बीएफाए चतुर्थ समैस्टर की दिया तलवाड़ ने डॉ ढींगरा का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपकी सकारात्मक एवं ऊर्जावान उपस्थिति निश्चित रूप से विदाई-समारोह को चार चांद लगा देगी। अक्षत एवं मेहताब एवं ने डॉ नीरजा ढींगरा को सुगंधित पुष्प गुच्छ भेंट किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वह समय होता है जब एक तरफ विद्यार्थियों के कॉलेज छोड़कर जाने पर मन थोड़ा उदास भी होता है लेकिन जिंदगी के नए सफर की और उड़ान भरने की उनकी तैयारी देखकर मन से उनके लिए दुआएं भी निकलती है, उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जो अवसर आपको एपीजे कालेज ने प्रदान किए हैं निश्चित रूप से आपके भविष्य का निर्माण करने में वह नींव का कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिंदगी में नई उपलब्धियां को हासिल करते हुए आप एपीजे कॉलेज का नाम भी रोशन करेंगे।हरसिफत, शिवम करणवीर एवं अक्षत शर्मा ने दोस्ती,प्यार और यादों की थीम के आधार पर शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। गुरमहक एवं कुशल ने भावपूर्ण कविता की प्रस्तुति करते हुए सभी को भावविभोर कर दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने विदाई-समारोह के अवसर पर भंगड़े की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। बीसीए चतुर्थ समैस्टर के मेहताब ने अपने सीनियर्स को विदाई-भाषण में कहा कि निश्चित रूप से आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है और हम कोशिश करेंगे कि आपसे जो संस्कार, धैर्य एवं विनम्रता हमने सीखी है उसको आत्मसात करते हुए हम अपने जूनियर्स को भी उस राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। हेड ब्वायय शिवांश दुआ और हेड गर्ल नंदिनी बजाज ने सीनियर्स क्लासेस की ओर से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि से जो अनुभव एवं मंच हमें इस कॉलेज ने प्रदान किया है निश्चित रूप से उसने हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने कहा कॉलेज में जिस तरह विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं वे निश्चित रूप से उनके व्यक्तित्व को निखारती है। मॉडलिंग के दो सेशन के बाद मिस एपीजे हरसिफत कौर,मिस्टर एपीजे शिवांश दुआ, मिस एलीगेंट असमी,मिस्टर हैंडसम वैभव,बेस्ट ड्रैस ब्वायज़ गुरशान,बैस्ट ड्रेस गर्ल्स हर्षिता,बैस्ट रैंप वॉक के लिए रवनीत और मिस साइनीश्योर हरसिमर को चुना गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, डॉ सुनीत कौर,कार्यक्रम प्रभारी डॉ पायल अरोड़ा एवं मैडम गरिमा अरोड़ा ने मिस एपीजे को क्राउन पहना कर एवं बाकी विद्यार्थियों को सैश एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मिस एपीजे एवं मिस्टर एपीजे में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज ने हमारे सपनों में जो उड़ान भरी है उसका शायद हम कभी मोल नहीं चुका सकते।