एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित
करते रहते हैं। बीए साइकोलॉजी चतुर्थ समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संदीप सिंह ने 87/100 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, श्रेया अग्रवाल ने 83 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, इश्वीन कौर ने ने 80 अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान, असमी कालिया ने 79अंक हासिल करके छठा स्थान, लक्षिता जोशी ने 74 अंक प्राप्त करके सातवां स्थान, विशाल भारती ने 71 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान, हरदिलजीत कौर ने 70 अंक प्राप्त करके ग्यारहवां स्थान एवं मन्नत ने 69 अंक प्राप्त करके 12 स्थान हासिल किया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहें और अपने सभी सपनों को साकार करते हुए जीवन में सफलता को हासिल करें। विद्यार्थियों कि इस अपार सफलता प्राप्त करने पर उन्होंने साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देते रहे ताकि वे बुलंदियों को चूमते रहे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।