एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 8 नवंबर से 10 नवंबर तक होने वाले इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में प्रतिभागिता करते हुए निरंतर 24वीं बार चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के साथ-साथ म्यूजिक,थिएटर, फाइन आर्ट्स, लिटरेरी एवं फोक की ट्रॉफी हासिल की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस शानदार जीत पर सभी यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनका दिशा निर्देश देने वाले टीचर्स को बधाई दी। डॉ ढींगरा ने कहा कि एपीजे कॉलेज अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी की प्रेरणा एवं एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की प्रैज़िडैंट, एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष एवं एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया की दूरदर्शिता एवं निरंतर प्रोत्साहन से हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं बहुपक्षीय विकास को बढ़ावा देते है ताकि किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा भी निखर सके। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल में विजित रहने वाले कई विद्यार्थी आज बॉलीवुड एवं पालीवुड में अभिनय एवं गायन के क्षेत्र में अपनी एक अपनी विशिष्ट पहचान बना कर कालेज को गौरवान्वित कर रहे हैं। इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज के विद्यार्थियों ने 36 में से 35 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कुल 155 अंक प्राप्त करते हुए 19 प्रतियोगिताओं में प्रथम, 10 प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं 4 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान हासिल कर विजय का शंखनाद किया। सभी प्रतियोगिताओं की घोषित परिणाम इस प्रकार रहे क्विज, ग्रुप भजन, इंडियन ग्रुप सॉन्ग, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, क्लासिकल डांस, फोक सॉन्ग, फोक आरकेस्ट्रा, रंगोली , पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट प्रकशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट नॉन प्रकशन, माइम,स्किट,वन एक्ट प्ले वैस्टर्न सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो, जनरल डांस में प्रथम,पेंटिंग ऑन द स्पॉट, गीत-ग़ज़ल, कॉस्टयूम परेड,मिमिक्री, क्लासिकल वोकल, कविश्री, वार सिंगिंग, पोइटिकल सिंपोजियम, एलोक्यूशन एवं गिद्दे में में द्वितीय एवं भंगड़ा,कार्टूनिंग, फुलकारी एवं मैंहदी में तृतीय स्थान हासिल किया। इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में तनिष्ठा को बैस्ट अभिनेत्री के रूप में द्वितीय स्थान,संयम को बैस्ट अभिनेता के रूप मे द्वितीय स्थान एवं हरलीन को बैस्ट डांसर के रूप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।डॉ ढींगरा ने इस शानदार एवं अद्भुत जीत के लिए कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा एवं डॉ अमिता मिश्रा के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि इनकी निरंतर मेहनत लगन एवं निष्ठा से कॉलेज के विद्यार्थी मेहनत करते हुए यह जीत हासिल करते हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि इसी तरह भविष्य में भी कॉलेज इन श्रेष्ठ उपलब्धियों को हासिल करता रहेगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।