एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के हृस्स् विंग द्वारा भारत सरकार की तरफ से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित मनाये जा रहे ‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’ के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।हृस्स् विंग के विद्यार्थियों ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर, विविधता में एकता, भारत में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों तथा इसकी प्राकृतिक संपदा को पोस्टरों के माध्यम से बाखूबी व्यक्त किया। प्राचार्य नीरजा ढींगरा ने इस प्रतियोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस विंग निरंतर विद्यार्थियों को देश एवं समाज से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से न केवल परिचित करवाता है बल्कि उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए उन विशेष गतिविधियों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है ताकि विद्यार्थी उसमें भाग लेकर उसके साथ अपना तादात्म्य स्थापित कर सके। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए डॉ ढींगरा ने एनएसएस विंग के डॉ सिम्की देव के प्रयासों की
भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।