एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के संकल्प के साथ ‘वोटर्स डे’ मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज सदा ही अपने विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रखते हुए, उन्हें नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का महत्त्व बताते हुए एक अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रयासरत रहता है। इसके साथ ही कॉलेज उन्हें अपने वोट के अधिकार का उचित प्रयोग करने की समझ प्रदान करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी प्रयास करता है। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को गणतंत्र-दिवस के महत्व की जानकारी भी दी।इस अवसर पर एनएसएस विंग की दिन डॉ सिम्की देव ने विद्यार्थियों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का महत्त्व बताते हुए कहा कि कई बार आपका एक वोट भी एक ईमानदार प्रतिनिधि को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए अपने वोट का अधिकार का प्रयोग हमें सोच समझकर करना चाहिए, उन्होंने विद्यार्थी को यह भी बताया की सरकार की तरफ से 2011 से लगातार वोटर्स डे’ मनाया जा रहा है। होम साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका आनंद ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि देश के विकास में अपना योगदान देते हुए वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग ईमानदारी एवं पूरी सोच समझ के साथ करेंगे। 19 जनवरी को पंजाब सरकार द्वारा कार्रवाई की इलेक्शन क्विज के जालंधर जिले से 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कॉलेज की बैचलर ऑफ डिजाइन की छात्रा प्रगति ने जिला स्तर पर टॉप किया है अब वह अगले स्तर पर होने वाली क्विज में भाग लेगी। डॉ नीरजा ने वोटर्स डे के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डीन फंक्शन डॉ मोनिका आनंद एवं डॉ रेखा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।