
एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलजी विभाग द्वारा साइकोलजी फोरम एवं
दी लिसनिंग रूमकी इन्वेस्टचर्स सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसमें साइकोलजी फोरम
के योग्य विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता के
आधार पर पद प्रदान किए गए। डॉ नीरजा ढींगरा ने साइकोलजी फोरम के विद्यार्थियों को
संबोधित करते हुए कहा कि फोरम का उद्देश्य विद्यार्थियों की आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए अपने
बलबूते पर बड़े से बड़े कार्यक्रमों को आयोजित करवाने का हौसला पैदा करना है ताकि भविष्य
में वे निर्भय होकर अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा इन फोरमस का उद्देश्य जहां
एक तरफ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना है, व्यक्तित्व में निखार लाना है साथ ही साथ वक्त
के अनुसार उनमें सही निर्णय लेने की क्षमता भी पैदा करना है। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को
कहा कि अगर वे तन्मयता एवं लग्न के साथ साइकोलजी फोरम के लिए काम करेंगे तो निश्चित
रूप से इसे उनको मानसिक बल भी मिलेगा और सही दिशा में कार्य करने की सोच भी प्राप्त
होगी। साइकोलजी फोरम में कृतज्ञा को प्रेजिडेंट, शोभना को वाइस प्रेजिडेंट,सुखनजोत को
जनरल सेक्रेटरी,अनुरीत को एडमिनिस्ट्रेटिव हेड, तनवीर को एग्जीक्यूटिव हेड, मान्या को
क्रिएटिव हेड, निहारिका एवं यशिका को डिप्टी क्रिएटिव हेड जिया अरोड़ा को जॉइंट क्रिएटर
हेड, वंशिका एवं भूमिका को इवैंट कोऑर्डिनेटर, अवनी को मार्केटिंग हेड,नवनीत को डिसिप्लिन
हेड, श्रुति को एडवरटाइजिंग हेड एवं पीयूष को ट्रेज़रर नियुक्त किया गया। द लिसनिंग रूम' में
तनवीर को स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर एवं दीक्षा को सपोर्ट बडी के रूप में चुना गया। डॉक्टर ढींगरा ने
साइकोलॉजी फॉर्म के नियुक्त पदाधिकारी का बधाई दी एवं अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के
साथ निभाने के लिए प्रेरित किया इन्वेस्टचर्स सेरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए
उन्होंने साइकोलजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों
की भरपूर सराहना की।