एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के नवागत विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने ओरियंटेशन प्रोग्राम के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज की जिंदगी स्कूल की जिंदगी से बिलकुल अलग होती है यह वो समय है जब आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा पर आगे बढ़ते हुए मेहनत करनी है और अपने समय का एक भी पल व्यर्थ नहीं गवाना है क्योंकि यही तीन या चार वर्ष आपकी पूरी जिंदगी के निर्माण में नींव का काम करते हैं। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को विभिन्न ग्रुप्स जैसे NSS,NCC,SWA, Literary club,IT FORUM,MAC FORUM का सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया और कहा केवल सिलेबस पूरा करके और पेपर दे देना ही कॉलेज की लाइफ का उद्देश्य नहीं है बल्कि यहां पर अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विभिन्न ग्रुप को ज्वाइन करके अपने व्यक्तित्व का विकास करना जरूरी हो जाता है।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप के सर्वांगीण विकास के लिए को-करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेना बहुत ही जरूरी है। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि वे पुस्तकालय को अपनी दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं। कॉलेज की विशेष उपलब्धियों से विद्यार्थियों को परिचित करवाते हुए डॉ नीरजा ने बताया कि निरंतर 24 वर्षों से हमारा कॉलेज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जोनल, इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल चैंपियनशिप जीतता रहा है और कॉलेज के विद्यार्थी नाॅर्थ एवं नेशनल यूथफेस्टिवल में जाकर भी कॉलेज का नाम रोशन करते हैं और आप भी अपनी रुचि एवं प्रतिभा को देखते हुए यूथ फेस्टिवल का हिस्सा जरूर बने। इस ओरियंटेशन प्रोग्राम में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग की जानकारी देते हुए उनको अपने विभाग के टीचर्स से परिचित भी करवाया तथा उनके विषय -विशेष में उपलब्ध रोज़गार के अवसरों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।