एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस यूनिट द्वारा ऑनलाइन वोटर डे मनाया गया एनएसएस यूनिट के विद्यार्थियों ने संकल्प लेते हुए ईमानदारी एवं समझदारी से अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली प्राचार्य नीरजा ढींगरा ने वोटर्स डे के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर युवा पीढ़ी अपने वोट डालने के अधिकार का सही प्रयोग करेगी तभी देश से सामाजिक बुराइयों का समूल नाश हो सकेगा उन्होंने एमएसएस. यूनिट की सिमकी देव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की निसंदेह उन्होंने विद्यार्थियों को अपने वोट डालने के अधिकार का सही ढंग से प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।